नई दिल्ली। Elections 2023 : मालदीव में कल राष्ट्रपति चुनाव होंगे। वर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। मालदीव के चुनाव आयोग ने व्यापक प्रबंध किये हैं। 165 अंतर्राष्ट्रीय प्रेक्षक चुनाव प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे।
मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के सोलिह के अलावा 7 अन्य उम्मीदवार चुनाव में हैं। इनमें एमडीपी से अलग हो चुके गुट के इलियास लबीब और पीपल्स नेशनल कांग्रेस के मोहम्मद मुईजु प्रमुख हैं। मतों की गणना कल ही शाम साढ़े चार बजे से होगी।