बिलाईगढ़। Elephant Attack : ब्लाक के धनसीर से लगे गांव में हाथी ने बीते शाम एक युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि मृतक युवक नाम विमल कुमार खड़िया पिता नोहर खड़िया हैं। मृतक ग्राम त्रिकुटी डीपा चांदन का निवासी था। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।