धमरजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का डेरा, आराम करते नजर आए 11 हाथियों का दल, देखें वीडियो
October 3, 2024 | by Nitesh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धमरजयगढ़ वन मंडल में हाथियों ने डेरा जमाया हुआ हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हाथी दल जंगल में आराम करते नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के रायगढ़ रोड़ में स्थित अनिल ढाबा के सामने जंगल में हाथियों के दल का विश्राम करते हुए ड्रोन कैमरे का वीडियो हाथी मित्र दल के सदस्यों ने लिया है। उनके अनुसार हाथियों का यह दल धरमजयगढ़ वन मंडल के मेढ़रमार, लामबहरी,तेंदूमार या शेरबन की ओर आगे बढ़ सकते हैं।
हाथी मित्र दल के सदस्यों ने इस क्षेत्र के लोगों को रायगढ़ मुख्य मार्ग तथा ओंगना मार्ग में सावधानी पूर्वक आवागमन करने की अपील की गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में कुछ हाथी शावकों के अलावा कुछ अन्य हाथी आराम कर रहे हैं इस दौरान अन्य सुरक्षा के लिहाज से एक पहरेदार की तर्ज पर आसपास नजर बनाये हुए हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने आसपास के सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
RELATED POSTS
View all