बलरामपुर के मानिकपुर सर्किल में मिला हाथी का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप, दल से भटककर पहुंचा था धान के खेत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में एक और हाथी की मौत हो गई है। बलरामपुर के मानिकपुर सर्किल में हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा है। फिलहाल हाथी के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह घटना बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल का है।

जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर सर्किल के मुरका गांव में सोमवार सुबह धान खेत में हाथी का शव मिला। इसकी सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा है। मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

बताया जा रहा है कि हाथी अपने दल से भटककर धान में पहुंचा था। पिछले कुछ दिनों से रामानुजगंज और बलरामपुर फॉरेस्ट रेंज के इलाके में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसी दौरान ये हाथी अपने दल से भटककर धान के खेत की तरफ चला गया। अब हाथी की मौत कैसे हुई इसका पता लगाने में वन विभाग की टीम जुट गई है।


Spread the love