छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि तेलंगाना के कोत्तागुड़ेम इलाके में सुबह ग्रे-हाऊंड्स के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई । जिसमें 6 नक्सली मारे गए हैं। वहीं 2 जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। जवानों ने सर्च आपरेशन में मारे गये नक्सलियों से हथियार बरामद किया हैं।

Read More : Naxalites Surrender : लाल आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता, 29 लाख के इनामी 6 हार्डकोर नक्सलियों समेत 25 ने किया आत्मसमर्पण

बताया गया कि घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए भद्राचलम जिला हास्पीटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है कि गोलीबारी में माओवादी संगठन के छह कैडरों को मार गिराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना जिले के वन क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया है कि इस घटना को लेकर आगे की जांच जारी है।

तेलंगाना राज्य के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के अधीक्षक रोहित राज ने जानकारी दी थी कि गुरुवार 5 सितंबर की सुबह भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसके कुछ देर बाद जानकारी सामने आई कि इस मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, 2 जवान घायल भी हो गए हैं।


Spread the love