
सुकमा। जिले में आज सुबह फिर मुठभेड़ हुई हैं। जिसमें सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ और नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है।
बताया गया कि आज (20 जुलाई) सुबह सिंगावरम व तुमारगट्टा के पहाड़ी जंगलों में माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग करने पर जवानों ने घटना स्थल से 1 अज्ञात नक्सली के शव को बरामद किया.
जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान घटना स्थल से 1 भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व अन्य नक्सल सामग्री भी मिली है. फिलहाल मुठभेड़ स्थल व आसपास सर्चिंग अभियान जारी है.