भिलाई। Encounter : छत्तीसगढ़ की साय सरकार में पहला एनकाउंटर भिलाई में हो गया है। यहां निगरानीशुदा बदमाश अमित जोश को दुर्ग पुलिस ने जवाबी फायरिंग में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि अमित पर कुछ महीने पहले भिलाई के ग्लौब चौक में डायरिंग करने का आरोप था। पुलिस लगातार अमित की तलाश में जुटी हुई थी। आज तलाशी के दौरान जयंती स्टेडियम के पास उसने पुलिस पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में अमित मारा गया।
दरअसल, 4 महीने पहले आरोपी ने 3 लोगों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सेक्टर-6 निवासी अमित जोश निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग थानों में मारपीट और गंभीर अपराधों में कई केस दर्ज हैं।