Live Khabar 24x7

ENG vs AUS : हद करते हो बेन स्टोक्स, टेस्ट मैच के पहले दिन ही कर दी पारी घोषित, कंगारुओं के भी उड़े होश

June 17, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। ENG vs AUS : एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित करके हर किसी के होश उड़ा दिए। मेजबान टीम ने जिस समय पारी घोषित की उस समय उनका स्कोर 393/8 था और हर कोई सोच रहा था कि जो रूट क्रीज पर हैं और इंग्लैंड कम से कम ऑलआउट होने तक बल्लेबाजी करेगा लेकिन बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम के इरादे कुछ और ही थे।

टेस्ट बना ODI
इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 78 ओवर में 393 रन बनाए। टीम के सभी बल्लेबाजों ने ODI की तरह ताबड़तोड़ चौके छक्के लगाए। इंग्लैंड की ओर से ओपनर बैट्समैन जैक क्रॉली ने 61, बैरिस्टो 78 और पूर्व कप्तान जो रुट ने नाबाद 118 रनों की पारी खेली। वहीं कंगारू टीम की ओर से लॉयन ने 4, हेजलवुड ने 2, बोलैंड और ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

Read More : IND vs AUS WTC Final Day-4 : ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी, भारतीय टीम के सामने 444 रनों का विशाल लक्ष्य, रोहित-गिल को दिखाना होगा दम

 

पहले दिन के खेल में लगभग आधा घंटा शेष था और तभी बेन स्टोक्स ने अपने बल्लेबाजों को वापस आने के लिए कह दिया। उनके इस फैसले से कमेंटेटर तो दंग रह ही गए लेकिन कई दिग्गज और फैंस सोशल मीडिया पर इस फैसले पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के इस फैसले को बहादुरी बताया तो कुछ लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे बेवकूफी बताया।

कुछ फैंस का मानना था कि मेजबान टीम को बोर्ड पर कुछ और रन जोड़ने चाहिए थे क्योंकि ये एक फ्लैट पिच नजर आ रही है और अब कहीं न कहीं सभी की नजरें खेल के दूसरे दिन पर आ टिकी हैं और अगर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बना दिया तो मेजबान टीम को इस फैसले की एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

फैंस ने दी प्रतिक्रिया-

RELATED POSTS

View all

view all