ENG vs SL : इंग्लैंड ने जीता टॉस, श्रीलंका की टीम करेगी पहले गेंदबाजी, दोनों टीमों के सामने करो या मरो की स्थिति

Spread the love

बैंगलोर, ENG vs SL : वर्ल्ड कप के 25वें मैच में इंग्लैंड और श्रीलंका आमने-सामने है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने टीम में तीन बदलाव किए हैं। चोटिल रीस टॉप्ली के अलावा हैरी ब्रूक और गस एटिंकसन मैच में नहीं खेल रहे हैं। क्रिस वोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई है। वहीं, श्रीलंकाई टीम में एंजेलो मैथ्यूज और लहिरू कुमारा की वापसी हुई है। इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार-चार मैच खेले हैं। दोनों को ही एक-एक जीत मिली है। ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का होने वाला हैं।

NZ vs ENG : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 283 रनों का टारगेट, रुट ने बनाए सबसे ज्यादा रन

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, लहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *