लन्दन। ENG vs SL : श्रीलंका ने अंग्रेजों की सरजमीं पर इतिहास रच दिया हैं। श्रीलंका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दे दी हैं। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में पथुम निसांका ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहले दो मुकाबले लगातार जीत लिए थे। इसी के साथ इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज जीत ली।
श्रीलंका ने इंग्लैंड को उनकी धरती पर किसी टेस्ट मैच में 3370 दिनों के बाद हराया। श्रीलंका ने इंग्लैंड को उनकी धरती पर 24 जून 2014 को आखिरी बार हराया था और उसके बाद अब जाकर इस टीम को इंग्लैंड में जीत मिली। तीसरे मैच की पहली पारी में अर्धशतक और फिर दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाने वाले पथुम निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस टेस्ट सीरीज के लिए कामिंदू मेंडिस और जो रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ओली पोप के 154 रन की पारी के दम पर 325 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 263 रन पर आउट हो गई और इंग्लैंड को 62 रन की लीड मिल गई।
पहली पारी में लीड मिलने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने धराशाई हो गई और पूरी टीम 156 रन पर आउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 67 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका को जीत के लिए 219 रन का टारगेट मिला क्योंकि इंग्लैंड को 218 रन की बढ़त मिली थी। श्रीलंका ने इस लक्ष्य को दूसरी पारी में 2 विकेट पर 219 रन बनाकर हासिल कर लिया।