नई दिल्ली। ENG vs SL : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 25वां मैच श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर मैच जीत लिया है। 8 विकेट से मात देकर श्रीलंका पॉइंट टेबल के 5वें स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट पर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इंग्लैंड टीम ने 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को एक तरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड