Live Khabar 24x7

इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का किया ऐलान, बोले – काफी क्रिकेट खेल लिया, अब अगली पीढ़ी को मौका देने का वक्त

September 8, 2024 | by Nitesh Sharma

1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर मोईन अली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेटर से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ये फैसला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह मिलने नहीं के बाद लिया है। मोईन का कहना है कि यह उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है, ताकि युवाओं को टीम में ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। इंग्लैंड के लिए वह आखिरी बार 27 जून को गयाना में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेले थे।

दरअसल, स्टार ऑलराउंडर कहा कि वो 37 साल के हो गए हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया खिलाफ उन्हें वनडे और टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। उन्होंने बताया कि ECB ने उनसे कहा है कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेल लिया है और अब अगली पीढ़ी को मौका देने का वक्त आ गया है। इसलिए उन्हें ये फैसला लेने का सबसे सही वक्त लगा।

 

 

RELATED POSTS

View all

view all