पुराना धमतरी रोड पर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित, स्ट्रांग रूम में पहुंचेगी EVM

Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण के मतदान हुए। जिसके पश्चात रायपुर जिला के सभी EVM सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज (स्ट्राँगरूम) में जमा होंगे। अत: निम्नलिखित मार्ग से भारी व मध्यम मालवाहक वाहनों का पुरानी धमतरी रोड में रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा :-

1. संतोषी नगर चौक से सेजबहार की ओर
2. ⁠भरेंगाभाठा चौक से सेजबहार की ओर
3. ⁠कौशल्या माता (कमल) विहार से पुराना धमतरी रोड


Spread the love