EOW को मिली रानू साहू और सौम्या चौरसिया रिमांड, अब 27 मई तक कर सकेंगे पूछताछ

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया की मुश्किलें आज फिर बढ़ गई हैं। दरअसल EOW ने आज दोनों को विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया। EoW इस मामले में पूछताछ के लिए 15 दिन की रिमांड पर देने का आवेदन लगाया था। विशेष जज अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में सुनवाई चल चली। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने सौम्या और रानू को 27 मई तक EoW की रिमांड पर सौंपा।

Read More : Mahadev Satta App : EOW का बड़ा एक्शन, कई कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद

बता दे कि इससे पहले विशेष न्यायालय ने पूर्व में पांच और तीन दिन की पूछताछ की अनुमति दी थी। तब टीम ने रायपुर सेंट्रल जेल में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक और उसके बाद 4 से 7 अप्रैल तक पूछताछ की थी। इसी मामले में जेल में बंद निलंबित IAS समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ हो चुकी है।


Spread the love