Epluto 7G : नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट धीरे धीरे बढ़ते चला जा रहा है। ऐसे में कई सारे प्लेयर्स की एंट्री हो रही है। Ola के बाद कई सारे कंपनियां टक्कर देने के लिए तैयार है। प्योर ईवी ने गुरुवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ईप्लूटो 7G मैक्स को लॉन्च कर दिया है। जिसमें एंटी-थेफ्ट प्रोविजन के साथ स्मार्ट लॉक जैसे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं।
कंपनी का दावा है कि ईवी एक बार फुल चार्ज करने पर 201 किलोमीटर की रेंज देती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट AI फीचर्स के साथ आता है। यह बैटरी की सेहत को बनाए रखता है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला ओला S1 प्रो से होगा।
इस विंटेज-इन्सपायर्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग अब देश भर में अवेलेबल है, इसकी डिलीवरी अपकमिंग फेस्टिव सीजन में शुरू कर दी जाएगी। कंपनी बैटरी पर 60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर दे रही है।
मिलेगा ट्रेडिशनल लुक
ईप्लूटो 7G मैक्स का डिजाइन विंटेज-इन्सपायर्ड है। यह ट्रेडिशनल स्कूटर लुक को बरकरार रखता है। इसके साथ गोल LED हेडलाइट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। स्कूटर में खास तौर पर ऑटो पुश फंक्शन दिया गया है, जो EV को 5 kmph की स्टडी स्पीड पर बिना एक्सीलरेट किए राइड करने में सक्षम बनाता है। इससे राइडर द्वारा मैन्युअल पुश करने की जरूरत खत्म हो जाती है।
कई मॉडर्न फीचर से है लेस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए 3.21 bhp की मैक्सिमम पावर वाली इलेक्ट्रक मोटर दी गई है। स्कूटर के साथ तीन अलग-अलग राइडिंग मोड मिलते हैं। इसके अलावा ईवी रिवर्स मोड और पार्किंग मोड असिस्ट से भी लैस है।
मोटर को पावर देने के लिए 3.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी पैक AIS-156 के तहत प्रमाणित है। इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ऑपरेटेड एक स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम मिलता है, जो बैटरी की लाइफ बढ़ाता है। इसके अलावा स्कूटर में स्मार्ट रीजेनरेटिव तकनीक दी गई है जो इसकी रेंज को बढ़ाती है।
कंपनी का दावा है कि ईप्लूटो 7G मैक्स में 7 अलग-अलग माइक्रोकंट्रोलर और कई सेंसर दिए गए हैं, जो स्मार्टफोन की तुलना में अधिक शक्तिशाली प्रोसेसिंग प्रदान करते हैं। यह ई-स्कूटर प्योर ईवी के फ्यूचर के OTA फर्मवेयर अपडेट के साथ आएगी।