रायपुर : रायपुर का आबकारी विभाग इन दिनों नशे में मदहोश हैं. अफसरों के नाक के नीचे बड़े-बड़े कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है. यही नहीं कुछ मामलों में तो खुद अफसरों के हाथ दागदार हो चले हैं.
कुछ ऐसा ही एक मामला रायपुर के पुराने आनंद टॉकिज के समीप स्थित अंग्रेजी प्रीमियम शॉप से जुड़ा हुआ सामने आया है. जहाँ एक आबकारी अधिकारी ने मामले को रफा दफा करने के एवज में डेढ़ लाख की रिश्वत लेकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुँचाया है. आइये इस पूरे मामले को थोड़ा विस्तार से समझते हैं…
दरअसल, ये पूरा मामला बीते 22 दिसंबर का है, हालांकि इसकी आग अब जाकर सुलगने लगी है. हुआ यूं कि यहाँ अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में बाहरी राज्यों के महंगे ब्रांड को मुंह मांगे दाम पर खपाया जा रहा था, जो कि नियम के विपरीत है. नियमानुसार दूसरे राज्य के ब्रांड की शराब को अंग्रेजी प्रीमियम शराब दुकान से बेचने पर सख्त कानून का प्रावधान है. ऐसा करने वालों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
लेकिन जब अफसर ही दागदार हो और उसके सरंक्षण में मामले को डेढ़ लाख लेकर रफा दफा कर दिया जाए, तो कायदे कानून का भला क्या औचित्य रह जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शराब दुकान में इस तरह के प्रकरण के सामने आने के बाद उस क्षेत्र के प्रभारी आबकारी अधिकारी ने मामले में कार्यवाही की बजाय डेढ़ लाख में डील डन कर दी. और आरोपियों को खुलेआम लूट खसोट करने की छूट दे दी. जबकि नियमानुसार ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए थी.
खैर जब मामला सुलगा है तो इसकी पोल परत दर परत खुलेगी. बता दें कि प्रत्यक्ष शिकायतकर्ता जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में उचित जाँच की मांग करेगा. ऐसे में लाजिमी है कि इस खेल के पर्दाफाश होने पर उक्त अधिकारी और शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की नौकरी खतरे में पड़ जाए. Live खबर 24×7 अब अपने अगले एपिसोड में इस मामले में शामिल नामों को भी उजागर करेगा.