रायपुर। Eye Flu : प्रदेश समेत देशभर में आई फ्लू कंजक्टिवाइटिस का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। आई फ्लू मॉनसून की ह्यूमि़डिटी के कारण बढ़ती है। यह संक्रमण एक-दूसरे के सम्पर्क में आने से तेजी से फैल रही हैं। वैसे तो आई फ्लू बीमारी कोई गंभीर बीमारी नहीं हैं किंतु यह एक संक्रमित रोग है। यह बड़ी तेज गति से फैलता है। संक्रमित को छूने व उनके कपड़ों के संपर्क मात्र से ही दूसरे को भी संक्रमित कर देता है। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति की आँखों मे जलन, दर्द व लालपन जैसी समस्या झेलनी पड़ती है।
इस संक्रमण की शुरुआत एक आंख से होती है लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी इसकी चपेट में आ जाती है। श्वसन तंत्र या नाक कान अथवा गले में किसी तरह के संक्रमण के कारण कंजविक्टवाइटिस हो जाता है। इससे बीमारी से हल्का बुखार आता है और आंख लाल होने के साथ आँखो में सूजन आ जाता है। आँखो में खुजली और चुभ महसूस होती है। यह काफी पीड़ादायक होता है।
आई फ्लू कंजक्टिवाइटिस के लक्षण
- आई फ्लू होने पर आंखें लाल दिखने लगती हैं.
- आंखों में दर्द होने लगता है.
- आखों से पानी निकलता है.
- आंखों की ऊपरी परत धुंधली हो जाती है और उसपर चिपचिपा पदार्थ नजर आने लगता है.
सावधानियां
- आई फ्लू होने पर आंखों को बार-बार छूने से परहेज करना चाहिए.
- स्कूल जाने वाले बच्चों को अगर आई फ्लू हो गया है तो 3 से 5 दिन बच्चों को घर में ही रहने के लिए कहें.
- आंखों में कंजेक्टिवाइटिस की दवा डालें और जब इंफेक्शन (Eye Infection) कम होने लगे तब ही घर से निकलें या लोगों से मिलें.
- आई फ्लू कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है. बहुत गंभीर स्थिति में यह 10 से 14 दिनों या फिर एक महीने तक रह सकता है. बैक्टीरियल पिंक आई इंफेक्शन है तो 10 दिन तक दिक्कत कर सकता है.
- आंखों को बार-बार रगड़ने से परहेज करें. अपने पास साफ टिशू पेपर या रुमाल रखें और आंखों से निकले पानी को उससे साफ करें. आखें रगड़ने से बचें क्योंकि इससे दिक्कत बढ़ सकती है.
- गर्म रुमाल को आंखों पर रखने से आराम मिल सकता है. आंखों में हो रही दिक्कत गर्म सिंकाई से कम होती है.
- आंखों के आस-पास किसी भी तरह का मेकअप करने से बचें. खासकर ब्रश या आइशैडो वगैरह आंखों के पास ना लेकर आएं.
- आंखों की सही तरह से सफाई करना जरूरी है. इसलिए आंखों को गंदे हाथों से बार-बार छूने से भी बचें. रोज नहाएं और आंखों को पानी से साफ करें.
- जिन लोगों को कंजेक्टिवाइटिस है उनके करीब आने से परहेज करें ताकि आपकी आंखें संक्रमित ना हों.
- अन्य लोगों की चीजें इस्तेमाल करने से परहेज करें.