Live Khabar 24x7

Facebook, Instagram यूजर्स का चकराया माथा, अकाउंट्स खुद हुए लॉगआउट, देर रात ठीक हुई सर्विस

March 6, 2024 | by livekhabar24x7.com

facebook

 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक कल देर शाम अचानक ठप पड़ गया। फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम में भी दिक्कते आ गई थी। यह समस्या न केवल भारत बल्कि दुनियाभर के यूजर्स को हो रही थी। यूजर्स के अकाउंट्स खुद लोग आउट हो रहे थे। साथ ही लॉग इन करने में दिक्कत आ रही थी। वहीं जिन यूजर्स का पहले से ही फेसबुक लॉग इन था, उनके सेशन अचानक एक्सपायर हो गए थे, जिससे वे किसी भी तरह से अपने डाटा को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। हालांकि इस समस्या को देर रात ठीक कर लिया गया।

यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर अपना फेसबुक को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। जानकारी के मुताबिक 8:52 मिनट पर अचानक ठप पड़ गया था। केवल फेसबुक ही नहीं बल्कि मेटा का ही इंस्टाग्राम भी डाउन हो गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप होने को लेकर के मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा था कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं। वहीं प्रॉब्लम सॉल्व होने के बाद उन्होंने लिखा कि आज पहले एक तकनीकी समस्या के कारण लोगों को हमारी कुछ सेवाओं का इस्तेमाल करने में मुश्किल हो रही थी। हमने प्रभावित सभी लोगों के लिए समस्या का समाधान किया और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all