Facebook Page Hacked : बाहुबली का फेसबुक पेज हुआ हैक, हैकर ने अपलोड किए दो VIDEO
July 28, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Facebook Page Hacked : मनोरंजन जगत के जाने माने मशहूर अभिनेता प्रभास का फेसबुक पेज बृहस्पतिवार, 27 जुलाई की रात को हैक कर लिया गया था। पेज हैक करने के पश्चात् उनके अकाउंट से दो वीडियो भी पोस्ट की गई थी।
ये दो वायरल वीडियो ‘अनलकी ह्यूमन’ और ‘बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड’ टाइटल के साथ शेयर किए थे। बाद में प्रभास ने पुष्टि की कि उनके पेज के साथ ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’ किया गया है। इसके पश्चात् ही प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, ‘सभी को नमस्कार, मेरे फेसबुक पेज के साथ ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’ हो गया है। टीम इसे सुलझा रही है।’ इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही प्रशंसक बहुत दुखी हैं।
बता दें कि इसके बाद ही प्रभास की पूरी टीम उनके फेसबुक पेज को रीट्रीव करने में लग गई थी। ऐसे में प्रभास की सोशल मीडिया टीम हरकत में आई तथा एक्शन लेते हुए आधिकारिक अकाउंट को रिट्रिव कर लिया। इसके बाद ही प्रभास और उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास के पास अपने FB पेज पर 24 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ एक बड़ा फैन बेस है। वहीं, प्रभास सिर्फ और सिर्फ एसएस राजामौली को फॉलो करते हैं।
RELATED POSTS
View all