Live Khabar 24x7

फैक्ट्री प्रबंधक ने लापता और मृत मजदूरों के परिजनों को दिया 30-30 लाख का मुआवजा, 2 पीड़ित परिवार ने नहीं लिया चेक, 50 लाख की मांग पर अड़े

May 30, 2024 | by Nitesh Sharma

Bemetra Blast Update
Bemetra Blast Update
Bemetra Blast Update

बेमेतरा। जिले के पिरदा की बारूद फैक्ट्री में हादसे के पांचवे दिन मृतकों और लापता लोगों के परिजनों को प्रबंधन ने 30-30 लाख रुपए का मुआवजा दे दिया है इसमें से 7 परिवारों ने मुआवजा राशि ले ली है। वहीं दो परिवारों ने इनकार कर दिया। उनकी मांग है कि उन्हें 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।

Read More : Bemetra Blast Update : भीषण विस्फोट के बाद अपनों को तलाश रहा परिवार, अब भी 10 से अधिक लोग लापता, कारखाने में पुलिसबल तैनात

बतादें स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड बेमेतरा में 25 मई शनिवार की सुबह 7 बजकर 55 मिनट में पीटीएन प्लांट में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में 9 मजदूर के चपेट में आने की खबरें सामने आई थी। जिसमें से एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान ही हो गई थी। वहीं 8 मजदूर अभी भी लापता हैं। जिन मजदूरों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी उनमें रामकिशन, नीरज ध्रुव, शंकर यादव, नरहर यदु, दगेंद्र साहू, लोकनाथ यादव, विजय कुमार, पुष्पराज देवदास शामिल है।

 

RELATED POSTS

View all

view all