Fake Kidnapping Case : किडनैप नहीं अपनी मर्जी से बॉयफ्रेंड के साथ भागी थी CHO, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर बिलासपुर से युवती को किया बरामद
June 28, 2024 | by Nitesh Sharma
सक्ती। Fake Kidnapping Case : जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब CHO की किडनैपिंग का मामला सामने आया। किडनैपर्स ने फिरौती के लिए कॉल भी किया। हालांकि पुलिस ने मामलें में तत्परता दिखते हुए मामलें को चंद घंटे में ही सुलझा लिया ही। दरअसल CHO की किडनैपिंग नहीं बल्कि वह अपनी मर्जी से बॉयफ्रेंड के साथ भागी थी। उसने किडनैपिंग की झूठी साजिश रची और घर में फिरौती मांगने के लिए भी कॉल करवाया।
दरअसल, युवती के भाई कुलेश्वर जलतारे ने पुलिस से शिकायत की थी कि, वो अपनी बहन के साथ सक्ती आया था। इस दौरान उसकी बहन अनुपमा फल लेने के लिए रुकी हुई थी। इस दौरान कुछ युवक आए और उसे अगवा कर ले गए। थोड़ी देर के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन भी किया। किडनैपर ने कॉल कर 15 लाख रुपए फिरौती मांगी। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसके टुकड़े कर फेंक देंगे। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र के चारों ओर घेराबंदी कर किडनैपर्स की तलाश करने लगी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।
घटना से जुड़ा एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें किडनैपर्स महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने युवती के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की भी जांच की गई। जांच में युवती अनुपमा की लोकेशन बिलासपुर में मिली। जिसके बाद पुलिस ने बिलासपुर से युवती को प्रेमी के साथ पाया। युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
RELATED POSTS
View all