Famous Actor Died : फिर सिनेमा जगत में पसरा मातम, अब इस अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा

Spread the love

 

चेन्‍नई। Famous Actor Died : तमिल फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका है। दिग्गज तमिल अभिनेता-निर्देशक मनोबाला (Actor Manobala) का निधन हो गया है। वे 69 वर्ष के थे। उनकी मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि वह बीमार थे और वह पिछले दो हफ्तों से लीवर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। वे अपना इलाज चेन्‍नई स्‍थ‍ित घर पर ही इलाज करवा रहे थे। मनोबल का अंतिम संस्कार बुधवार को ही चेन्‍नई में किया जाएगा।

Read More : Jock Zonfrillo Died : सेलिब्रिटी शेफ जॉक ज़ोनफ्रिलो का हुआ निधन, 46 साल की उम्र में ली अंतिम
Famous Actor Died : लोग ट्विटर पर दे रहे श्रद्धांजलि

करियर में 900 फ़िल्में शामिल

फिल्म निर्माता, कॉमेडियन और एक्टर मनोबाला ने 900 फिल्मों में काम किया है। अपने 35 साल के करियर में लोगों के पसंदीदा बने रहे। मनोबाला ने आइकोनिक किरदारों से लोगों को खूब हंसाया और अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब इंजॉय भी करवाया। उनका दब दबा केवल साउथ फिल्मों में ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों में भी नजर आया।

वह हिंदी में डब कई फिल्मों में नजर आए और यहीं से उन्हें लोगों ने खूब प्यार दिया। बता दें कि उन्होंने कॉमेडी एक्टिंग के आवला वह अपने बेहतरतीं निर्देशन के लिए भी जाने जाते थे। मनोबाला के परिवार की बात करें तो उनकी फैमिली में उनकी पत्नी और उनके बेटे हरीश हैं जो अब उनकी विरासत को संभालेंगे। उनके देहांत की खबर ने इंडस्ट्री और उनके परिवा को शोक में दाल दिया है।

 

 


Spread the love