मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा को गोली लगी है। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में लेकर जाया गया है। वह इस समय ICU में एडमिट हैं। बताया जा रहा हैं कि गोविंदा को उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लग गई है। दरअसल, गोविंदा आज सुबह 4.30 बजे अपने जुहू के घर से एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी गोविंदा के लाइसेंसी बंदूक से मिस फायर हो गया है, जिसमें गोविंदा का पैर में गोली लगी है।
Read More : आबकारी विभाग में अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, आदेश जारी, देखें लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा ने पास में ही रह रहे अपने रिश्तेदारों को कॉल किया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बिगड़ी हालत को देखते हुए फिलहाल उन्हें अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस के मुताबिक गोविंदा खतरे के बाहर हैं।