Famous Cricketer Passed Away : नहीं रहे ये दिग्गज क्रिकेटर, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
June 23, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Famous Cricketer Passed Away : इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है। ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर एलन, जिन्होंने सिर्फ एक टेस्ट खेला था, उनका 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
कौन है पीटर एलन
Famous Cricketer Passed Away : पीटर एलन ने गाबा में 1965-66 के एशेज दौरे के शुरुआती मुकाबले में डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के कप्तान माइक स्मिथ सहित दो विकेट लिए। पीटर की मौत के बाद ऑट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ट्वीट किया कि, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पीटर एलन के परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदना व्यक्त करने के लिए क्वींसलैंड क्रिकेट में शामिल होना चाहता है।
लंबे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने क्वींसलैंड के साथ लंबे और सफल करियर के बीच 1965-66 एशेज में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
Famous Cricketer Passed Away : पीटर एलन ने 1964-65 में ऑस्ट्रेलिया के साथ वेस्टइंडीज का दौरा करते हुए देर से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन बीमारी के कारण उन्होंने कोई टेस्ट नहीं खेला। वह ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी थे।
डब्लूए के इयान ब्रेशॉ ने अगले सीजन में यही उपलब्धि हासिल की और ऐसा करने वाले केवल तीन खिलाड़ियों में से एक थे। एलन ने मार्च 1966 में ब्रिस्बेन क्लब गेम में एक ही पारी में 10 विकेट और लिए। उनके शेफील्ड शील्ड करियर में 25.29 की औसत से 182 विकेट लेना उस समय का सर्वकालिक रिकॉर्ड था।
RELATED POSTS
View all