Live Khabar 24x7

मशहूर कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा को नहीं मिली कथा करने की अनुमति, जिला प्रशासन ने आवेदन अस्वीकार करने की बताई ये वजह

July 28, 2024 | by Nitesh Sharma

 

मुंगेली। मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुंगेली के लोरमी में 2 अगस्त को कथा होने जा रही थी। इस कार्यक्रम के आवेदन अनुमति को जिला प्रशासन ने स्वीकार नहीं किया। ये आयोजन 2 अगस्त से 8 अगस्त तक किया जाना था। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने आयोजन से जनजीवन को संकट की संभावना बताते हुये कथा की अनुमति आवेदन को अस्वीकार कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, लोरमी युवा मंडल ने 24 जुलाई को कार्यक्रम की अनुमति के लिए प्रशासन को आवेदन दिया था। 25 जुलाई को प्रशासन ने विभिन्न विभागों से मिले अभिमत के साथ आयोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया। प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, डीएसपी लोरमी, बीएमओ लोरमी, पीएचई लोरमी से अभिमत मांगा। सभी विभागों ने कार्यक्रम स्थल को कथा के लिए उचित नहीं माना और गंभीर आपत्ति जताई।

RELATED POSTS

View all

view all