रायपुर। FB Account Hack : वरिष्ठ IAS अधिकारी और प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुवा का फेसबुक एकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है। अपने पद की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए पिंगुवा ने अपने वाट्सएप पर हैक होने की सूचना दी है। उन्होने लोगों से आगाह किया है कि उनके एकाउंट से कोई भी संदेहास्पद मैसेज आए तो रिप्लाई न करें।
इस मामले को लेकर रायपुर डीएसपी क्राइम दिनेश सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट के हैकिंग की जानकारी सामने आई है। साइबर एक्सपर्ट की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है। इसका जल्द ही सॉल्यूशन किया जाएगा।
सीनियर आईएएस मनोज पिंगुवा को जब अपने अकाउंट हैक होने की जानकारी का पता चला। तो उन्होंने अपने सेंसटिव पद की गंभीरता को देखते हुए इस बात को सभी के साथ शेयर किया। उन्होंने व्हाट्सएप स्टेटस पर बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है। यदि उनके अकाउंट से किसी भी तरह का डाउटफुल मैसेज आए। तो कोई मैसेज का रिप्लाई न करें। सीनियर IAS ने कहा- डाउटफुल मैसेज का नो रिप्लाई