रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला जज ने चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। जिससे न्यायिक कर्मचारी काफी ज्यादा आक्रोशित हो गए। साथ ही कर्मचारियों ने घटना का विरोध करते हुए काम बंद कर दिया और न्यायलय परिसर पर विरोध शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख महिला जज ने जिला एवं न्यायधीश के सामने कर्मचारी से माफी मांग ली है।
वहीं छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ ने इस घटना की निंदा की। जिला जज ने आश्वस्त किया है कि भविष्य इस तरह की घटना नहीं होगी। वहीं महिला जज ने घटना के लिए माफी मांगी है। न्यायिक कर्मचारी यूनियन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जूनियर मजिस्ट्रेट से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।