रायपुर। झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल रही महिला नक्सली मंजुला उर्फ निर्मला ने आज तेलंगाना के वारंगल में पुलिस कमिश्नर के समक्ष सरेंडर कर दिया है। मंजुला कुख्यात नक्सली लीडर कोडी कुमार स्वामी उर्फ आनंद एवं कोडी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है और साथ ही दंडकरण स्पेशल जोनल कमिटी, साउथ सब डिविजन ब्यूरो की मेंबर है। वह 1994 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थी और आज 15 नवंबर 2024 को उसने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है। जिसपर 20 लाख रुपए का रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
जानकारी मुताबिक साल 2013 में हुए झीरम घाटी हमले में कोड़ी मंजुला ऊर्फ निर्मला शामिल रही है। झीरम घाटी हमले में कांग्रेस की टॉप लीडरशिप खत्म हो गई थी। कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि मंजुला इस घटना में आरोपी रही है। इसके अलावा मंजुला चित्यला, नरसापेट, एथूरनगरम और कई पुलिस स्टेशनों पर हुए गोलीबारी की आरोपी रही है।