बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ हैं। यहां के हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हा, दुल्हन और ऑटो ड्राइवर समेत सात लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया। हादसे में ऑटो की परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के धामपुर में हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे क्रेटा कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घने कोहरे में हुआ दर्दनाक हादसा
ऑटो भीषण टक्कर के बाद सामने खड़े बिजली के पोल से टकरा गया। जिसकी वजह से ऑटो में सवार सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि हादसा तब हुआ जब कार चालक घने कोहरे में ओवरटेक कर रहा था। हादसे में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक लड़की की मौत हुई है। मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे के पिता, दूल्हे के मौसा-मौसी, दूल्हे का भाई और ऑटो ड्राइवर समेत सात लोग शामिल हैं।