Film Bastar : ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माताओं ने फिल्म ‘बस्तर’ का किया ऐलान, अनाउंसमेंट पोस्टर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज

Spread the love

रायपुर। Film Bastar : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के मेकर्स ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है। साल 2023 के बॉक्स ऑफिस (2nd Successful Film on BOC 2023) में दूसरी सबसे सफल फिल्म देने के बाद सुदीपो सेन (Sudipto Sen) और विपुल अमृतलाल शाह अब नक्सलवाद को स्क्रीन्स पर पेश करने जा रहे है। सुदीपो सेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

Film Bastar : फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्टर में लिखा है, “एक और सच्चाई जो देश को चौंका देगी। वहीं टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर में भी लिखा गया है कि, “छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।” बस्तर को नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। कैप्शन में फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी दी है। 6 अप्रेल, 2010 को हुए नक्सली हमले से पूरा छत्तीसगढ़ दहल गया था।

Read More : Bastar में मिले डेंगू के 8 मरीज, रायपुर रेफर

 

Film Bastar : मेकर्स ने जानकारी दी कि “छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) के दंतेवाड़ा जिले (District Dantewada) के चिंतालनार गांव में बड़ा नक्सल हमला हुआ। जिसमें 76 सिराईपीएफ जवान और 8 गांव वाले मारे गए। ”

 

बता दें कि यह मामला छत्तीसगढ़ में भाजपा (CG BJP) के कार्यकाल के दौरान हुआ था। फिल्म केरल स्टोरी को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी हुई, प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक भाषण में जिक्र किया था। जिसका प्रभाव फिल्म कलेक्शन में भी देखने को मिला।

Read More : GT Vs CSK IPL Final 2023 : IPL को आज मिलेगा नया चैंपियन, देखें CSK और GT की पॉसिबल प्लेइंग 11

अब मेकर्स बस्तर फिल्म को लेकर कलेक्शन के लिहाज से कितने सफल हो पाएंगे। यह आने वाला वक्त ही बता पाएगा। देखने वाली बात यह भी होगी की फिल्म में पेश किए गए तथ्य और फैक्ट को कितने सही होंगे। या फिल्म इस बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी के चलते हिट होने में सफल हो पाएगी।

 

 

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *