तीन शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, छात्राओं ने की थी शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला…

Spread the love

 

नारायणपुर। जिले के तीन शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दरअसल नारायणपुर जिले के एक गांव में आठवीं की छात्राओं के साथ तीन शिक्षकों ने आपत्तिजनक हरकतें की थी। छात्राओं का आरोप था कि यहां पदस्थ शिक्षक स्कूल में उनके साथ बेड टच, आपत्तिजनक बातचीत, गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

शिकायत के बाद पुलिस ने अब प्रधान पाठक सहित तीन शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीनों शिक्षक फिलहाल फरार बताये जा रहे हैं। नारायणपुर एडिश्नल एसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि सरकारी स्कूल की आठ बालिकाओं के साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार के मामले में तीनों शिक्षको के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। एडका पुलिस थाना में IPC की धारा 294,354,354(ग) और 10 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। आरोपी हेड मास्टर नरेंद्र ठाकुर, शिक्षक धर्मेंद्र देवांगन और नारायण देवांगन की तलाश पुलिस कर रही है।

घटना की जानकारी सामने आने के बाद यूनिसेफ की टीम भी स्कूल पहुंची थी। दो दिन पहले बालोद विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में तीन महिला विधायकों सहित आठ सदस्यीय जांच टीम भी नारायणपुर पहुंची थी। महिला विधायकों ने पीड़ित छात्राओं से बातचीत की थी। मामले के बाद तीनों ही आरोपी शिक्षक फरार हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *