फर्जी धान खरीदी के मामले में समिति प्रबन्धक और प्रभारी पर एफआईआर दर्ज

Spread the love

 

रायपुर। सरगुजा जिला प्रशासन की टीम द्वारा विकासखंड लखनपुर के धान खरीदी केंद्र अमलभिट्ठी में धान खरीदी हेर-फेर के मामले में कार्रवाई की गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने मामले की पुष्टि पर समिति प्रबंधक एवं प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Read More : Exclusive : expose पार्ट 1 – आबकारी अफसर नशे में मदहोश? प्रीमियम शॉप में मामला रफा दफा करने के लिए डेढ़ लाख में डन हुई डील, अगले पार्ट में नामों का खुलासा, सुलगते सवाल – क्यों नहीं हुई FIR और कैसे जब्त नहीं हुआ कोई माल!

उल्लेखनीय है कि उक्त धान खरीदी केंद्र में गत 19 जनवरी को 1957.60 क्विंटल फर्जी धान खरीदी कर कुल 42 लाख 73 हजार 440 रुपये की शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने का मामला संज्ञान में आया था। जिसमें जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी द्वारा समिति प्रबन्धक जैनेन्द्र प्रसाद राजवाड़े एवं धान खरीदी प्रभारी सह डाटा एंट्री ऑपरेटर शैलेन्द्र राजवाड़े से पूछताछ की गई थी। अब मामले की पुष्टि होने पर इनके विरुद्ध थाना दरिमा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *