PCC चीफ दीपक बैज के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला?

Spread the love

CG News
CG News

रायपुर। PCC चीफ दीपक बैज के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में गलत जानकारी फैलाने और राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बदनाम करने के आरोप शिकायत दर्ज की गई है।

बैज ने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक मरीज को कथित तौर पर समय पर इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गई। बैज ने दावा किया कि यह वीडियो गुजरात के एक अस्पताल का है। हालांकि, बाद में पता चला कि वीडियो असल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक अस्पताल का था। वही अब साइबर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को, एक व्यक्ति ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल लाया जा रहा था, जहां मरीज को कथित तौर पर फर्श पर लेटने के लिए कहा गया और उसे समय पर इलाज नहीं मिला, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई। वीडियो में दावा किया गया कि ये घटना गुजरात के एक अस्पताल की है।

जांच करने पर, साइबर क्राइम ने वीडियो का पता लगाया और पाया कि यह मूल रूप से बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा पोस्ट किया गया था। आगे की रिसर्च में पता चला कि वीडियो अहमदाबाद के किसी अस्पताल का नहीं, बल्कि बिलासपुर के एक अस्पताल का था। जिसके बाद साइबर क्राइम यूनिट ने गलत सूचना फैलाने के आरोप में दीपक बैज के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।


Spread the love