रायपुर। Fire : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के पूर्व मंत्री रूद्र गुरु के सरकारी आवास में भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आग की चपेट में आकर खाक हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जिस समय सरकारी बंगले में आग लगी, उस समय पूर्व मंत्री रुद्र गुरू बंगले पर ही मौजूद थे। उसे तुरंत आग की सूचना दी गई। जिसके बाद पूर्व मंत्री बाहर निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
कई दस्तावेज जलकर खाक
जानकारी के अनुसार अचानक कंप्यूटर रूम में आग लगी, जिसमें अलमारी में रखे सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। किन कारणों से आग लगी है। अभी कुछ भी पता नहीं चल पाय है। फिलहाल दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि बंगले को खाली करने का काम चल रहा है।