Har Khabar Par Nazar
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक पटाखा दुकान में आग लग गई है। तोरवा थाना क्षेत्र के जगमल चौक के पास की घटना बताई जा रही है। जय गणेश दुकान में धमाके से आसपास मचा हड़कंप। दुकान व्यापारी बंटी तलरेजा का है।