गरियाबंद के PHE दफ्तर में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कई दस्तावेज जलकर खाक
August 5, 2024 | by Nitesh Sharma

गरियाबंद। जिले के पीएचई PHE कार्यालय में देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 7.15 बजे गरियाबंद देवभोग मार्ग में स्थित पीएचई फे कार्यालय में अचानक आग लग गई।
Read More : Fire In Train : रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, कोरबा से विशाखापट्टनम जा रही थी ट्रेन
रविवार होने के चलते दफ्तर बंद था। हालांकि कार्यालय में मौजूद कर्मचारी ने इसकी जानकारी एसडीएम और विभगीय अधिकारी को दी। एसडीएम महाराणा ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग में काबू पाया गया। आग से किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि समय रहते आग में काबू पा लिया गया। आग दफ्तर के बाहर मीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी।

RELATED POSTS
View all