महासमुंद। Fire : जिले के सरायपाली में स्थित कपड़ा बाजार दूकान के गोदाम में देर रात भीषण लग गई। गोदाम में रखे सारे कपड़े जलकर राख हो गये है। उधर गोदाम में लगी भीषण आग की लपटे से आस पड़ोस के क्षेत्र में आग फैलने के डर से मकानों को खाली करा दिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा इस आग पर काफी हद तक काबू पाने का प्रयास जारी है। उधर इस घटना के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
जानकारी के मुताबिक सरायपाली थाना क्षेत्र की ये घटना है। सरायपाली क्षेत्र में हुए इस भीषण आग की घटना के बाद फौरन दमकल की टीम को घटना की जानकारी दी गयी। बताया जा रहा है कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, इतनी देर में आग भीषण रूप ले चुका था। देखते ही देखते कपड़ा गोदाम में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गये। आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि आसपास के क्षेत्र में आग फैलने लगी।
जिसके बाद आसपास के क्षेत्र के मकानों को खाली कराया गया। बताया जा रहा है कि घंटो की मशक्कत के बाद भी दमकल की टीम आग पर काबू नही पा सकी। जिसके बाद मौके पर और भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नही हो सका है कि कपड़ा के गोदाम में आग कैसे लगी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।