Fire In Buses : अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में खड़ी 5 बसों में लगी आग, मची अफरा-तफरी
June 29, 2023 | by livekhabar24x7.com
रांची। Fire In Buses : झारखंड की राजधानी रांची के बस स्टैंड पर भीषण आग लग गई है। इस दौरान वहां खड़ी कई बसें आग की चपेट में आ गई हैं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग किस वजह से लगी, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है।
Read More
Fire At RIMS : राजधानी के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल, इस वजह से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रांची के कांटाटोली स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में खड़ी 5 बसों में आग लग गई। बसों में आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों और सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई।
अचानक बस स्टैंड के एक हिस्से से धुआं उठता दिखा। थोड़े ही देर में 2 बसें धू-धूकर जलने लगी। इन जल रही बसों ने कुछ ही मिनटों में पास खड़ी 3 अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मिनटों में बसें जलकर खाक हो गई। इन खड़ी बसों में आग कैसे लगी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवत शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
RELATED POSTS
View all