कोरबा। कोरबा शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। टीपी नगर मेन रोड में कई दुकानों में आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि कई दुकानों व एक बैंक भी चपेट में आ गया है। कांप्लेक्स में कई लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।
Read More : Fire in Factory : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत
बता दें कि, कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक के समीप स्थित कमर्शियल कांप्लेक्स में भीषण आग लगी है. घटना के वक्त कॉम्पलेक्स में कई लोग फंसे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है. वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आने वाली दुकानों में बैंक और एलआईसी का ऑफिस भी शामिल है. आग पर काबू पाने का प्रयास दमकल की टीम कर रही है. मौका-ए-वारदात पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई है. पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं.