Live Khabar 24x7

Fire In Factory : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक, मची अफरा-तफरी…

January 8, 2024 | by livekhabar24x7.com

बेमेतरा। Fire In Factory : जिले के कठिया किरीतपुर स्थित भव्य सृष्टि उद्योग नामक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपेटे में करोड़ो रूपए से भी ज्यादा का नुकसान हुआ इसके साथ ही दो वाहन भी जलकर राख हो गए। वहीं आग अनियंत्रित रूप से फैल गई, जिसके कारण फैक्टरी के कर्मचारियों को वहां से हटना पड़ा। आग को बेकाबू होता देख फायर ब्रिगेड को तुरंत फोन किया गया। लेकिन तब तक फैक्टरी के अधिकतम हिस्से में आग अपने चरम पर फैल चुकी थी।

Read More : Fire In Factory : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 33 गाड़ियां मौके पर मौजूद…

बांस का क्रैश बैरियर और बाउंड्री वॉल पोल का निर्माण का कार्य यहां होता है। लगभग 12 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है जिसमें करोड़ों का स्टॉक जलकर राख हो गया। बेमेतरा से एक दमकल वाहन पहुंचा, जिसने बहुत कुछ आग फैलने से रोका और रात भर आग बुझाने में सहयोग किया बेमेतरा और आसपास से 40-50 लोगों ने अपने स्तर में आग बुझाने का प्रयास किया।

जिसमें क्रैश बैरियर का करोड़ो का निर्मित स्टॉक, फेंसिंग पोल, एक कार, डी आई, बाइक, कारखाने के भीतर नया ऑफिस सेट अप, मशीनरी और शेड आदि जलकर खाक हो गया। लगभग 70% फैक्ट्री और 90% से अधिक मटेरियल्स जलकर राख हो गया।

RELATED POSTS

View all

view all