Fire In Gold Mines : सोने की खदान में लगी भीषण आग, 27 लोगों की जलकर मौत

Spread the love

पेरू। Fire In Gold Mines : पेरू के एक सोने की खदान में भीषण आग लग गई। इस घटना में 27 वर्कर्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से गोल्ड माइन में आग लगी। इस घटना को पेरू के इतिहास की सबसे खराब खनन त्रासदियों में से एक माना है ।

पुलिस ने पुष्टि की है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट था. लोक अभियोजक गियोवन्नी माटोस ने चैनल एन-टेलीविजन को बताया कि खदान के अंदर 27 लोग मृत थे। हालांकि स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में बताया था कि खदान में आग विस्फोट के बाद लगी। हालांकि, विस्फोट से खदान में मौजूद लकड़ी के सपोर्ट में आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर जमीन से 100 मीटर नीचे थे।

आग का पता चलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बचावकर्ता शवों को निकालने से पहले खदान को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे थे। यानाक्विहुआ के मेयर जेम्स कैसक्विनो ने एंडीना न्यूज एजेंसी को बताया कि ज्यादातर मजदूरों की मौत दम घुटने और जलने से हुई होगी। फिलहाल किसी के जिंदा बचने की सूचना नहीं है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि आग लगने के वक्त खदान में कितने लोग थे।


Spread the love