Fire In Power Plant : सीएसईबी पॉवर प्लांट में भड़की आग, घटना में हुआ बड़ा नुक्सान

Spread the love

 

कोरबा। Fire In Power Plant : जिले के दर्री स्थित सीएसईबी पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। रविवार दोपहर कॉल हैंडलिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में आग बड़क गई। जिससे कंपनी में हड़कंप मच गया। घटना से जहां प्लांट का करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं बिजली उत्पादन प्रभावित होने का खतरा है।

देश के सबसे बड़े सीएसईबी दर्री के कोल हैंडलिंग प्लांट के कन्वेयर वेल्ट में अचानक आग लग गई घटना की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आनन-फानन में आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके पीछे कर्मचारियों की लापरवाही मानी जा रही है। इस आगजनी की वजह से प्लांट में कोयला सप्लाई प्रभावित होने की आशंका है, जिसके चलते बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *