Fire In Trailer : चलती ट्रेलर में पहले ब्लास्ट फिर लग गई आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, वाहन जलकर खाक

Spread the love

 

कोरबा। Fire In Trailer : कोरबा से बड़ी खबर सामने आई है। चलती ट्रक में आग लग गई। घटना के दौरान चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा उरगा हाटी राजमार्ग में कोटमेर के पास हुआ है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि ट्रेलर जलकर खाक हो चुका था। इस घटना के चलते मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिसे कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने खुलवाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, महेंद्र मेहता मूल रूप से बिहार का निवासी है, जो वाहन चालक का काम करता है। वह शाह कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एडी 83 60 को लेकर कोरबा की ओर आ रहा था। वह करतला थाना अंतर्गत ग्राम कोटमेर के समीप पहुंचा था।

इसी दौरान उसे इंजन से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले धुएं के साथ आग की लपटें निकलने लगी। इस आग ने देखते ही देखते पूरे केबिन को चपेट में ले लिया। किसी तरह चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

मुख्य मार्ग पर ट्रेलर धूं-धूं कर जलने लगा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही करतला थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर सेना के दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। जब तक दमकलकर्मी घटनास्थल पहुंचते, देर हो चुकी थी।

आग की चपेट में आने से ट्रेलर के केबिन और इंजन जलकर खाक हो चुके थे। किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद मुख्य मार्ग पर भारी जाम लग गया। जिसे खुलवाने पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बहरहाल मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *