विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक खड़ी ट्रेन में आग लग गई। जहां कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के तीन एसी कोच में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि तीनों कोच से निकलने वाली आग की लपटें आसमान छूने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत टीम ने बड़ी मुश्किल से सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला है। इस घटना में किसी जन हानि की सूचना नहीं है, लेकिन तीनों कोच समेत इसमें रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।