Fire In Train : वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल…

Spread the love

Fire In Train : दिल्‍ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्‍सप्रेस में आज सुबह आग लग गई। आग लगने की घटना उस समय हुई जब ट्रेन मैनपुरी आउटर फाटक पर पहुंची थी। आग में झुलसे 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह आग ट्रेन के एस-6 कोच में लगी थी। 24 घंटे के भीतर इटावा में ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली से सहरसा जा रही ट्रेन नंबर 12554 की बोगी संख्‍या एस-6 में आग लग गई। यह बोगी पैंट्री कार के पास थी। इस पूरी घटना में 19 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।घायलों में से कुछ यात्री चलती ट्रेन से कूद गए इसलिए जख्‍मी हो गए।

Read More : Fire In Train : चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर जान बचाई, घटना में 8 घायल

 

हालांकि एसपी ग्रामीण सत्‍यपाल सिंह का कहना है कि ट्रेन हादसे में कोई भी जख्‍मी नहीं हुआ है। ट्रेन को 30 से 35 मिनट तक के लिए रोका गया बाद में उसे रवाना कर दिया गया। इससे पहले बुधवार को दिल्‍ली दरभंगा एक्‍सप्रेस में भी आग लगी थी। उसके एस-1, एस-2 और एस-3 में आग लगी थी। यह आग इटावा के भूपत फाटक के पास लगी थी। इस हादसे में चलती ट्रेन से कूदने के कारण 8 लोग घायल हुए थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *