Fire News : ट्रांसफार्मर में लगी आग, मौके पर दमकल ने समय पर पाया काबू, टला बड़ा हादसा

Spread the love

 

बीजापुर। Fire News : जिले में बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। हादसों से लोग सबक नहीं ले रहे है। भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं बढ़ गई है। जहां बीजापुर में NH के किनारे कचरे में आग ने ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि बीजापुर गोंडवाना भवन के पास नेशनल हाईवे के किनारे रखे कचरे में व्यापारियों ने आग लगा दी, जिससे पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर में आग भड़क उठी।

सूचना पर पहुंची दमकल, बिजली विभाग और कोतवाली पेट्रोलिंग की टीम, ने मौके पर पहुंच कर समय रहते आग पर काबू पाया। राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी प्रकार की जन-हानि नहीं हुई। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं किया जाता तो आगजनी बढ़ सकती थी और आस पास में रहने और वहां से गुजरने वाले आमजनों को अपनी चपेट में ले सकती थी।


Spread the love