Live Khabar 24x7

Firing In Court : कोर्ट में चली गोलियां, मची अफरा-तफरी, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद

September 11, 2023 | by livekhabar24x7.com

सोनीपत। Firing In Court : हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहाँ के न्यायालय परिसर में वकीलों के दो गुटों में झड़प हो गई। जिसके बाद नौबत गोलियां चलने तक की भी आ गईं। गोली चलने के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि वकीलों के गुटों में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह गोलीबारी हुई।

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या पुलिसफोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। डीसीपी अंशुल सिंगला ने बताया कि सोनीपत न्यायालय परिसर के वकीलों में आपसी विवाद के बाद वकीलों के चेंबर के बाहर गोलियां चली हैं। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस सभी तथ्यों को एकत्रित कर वकीलों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बताया जा रहा है कि जिस समय कोर्ट परिसर में गोलियां चलीं वहां अफरा- तफरी का माहौल मच गया। गोलीबारी के बाद वकीलों के दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस प्रभारी समेत एसीपी और डीसीपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all