फेमश पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर के बाहर फायरिंग, बिश्नोई-रोहित गैंग ने ली जिम्मेदारी
September 2, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस-रोहित गैंग ने ली है। मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना से सनसनी फैल गई है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है।
Read More : कन्या आश्रम में अध्ययनरत छात्रा की मौत की कांग्रेस करेगी जांच, गठित की जांच कमेटी, विधायक लखेश्वर को बनाया संयोजक
सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। फायरिंग करने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है। लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट में लिखा है कि एक सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है, जिसमें एक विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है, इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं। पोस्ट में एपी ढिल्लो को संबोधित करते हुए लिखा है कि तुम अंडरवर्ल्ड लाइफ की कॉपी करते हो। असल में हम वो लाइफ जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, वरना कुत्ते की मौत मरोगे।
इसी साल 14 अप्रैल की सुबह फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। इस सनसनीखेज घटना को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद यानी कि 16 अप्रैल को विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था। बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
RELATED POSTS
View all