Ashish Vidyarthi की दूसरी शादी पर पहली पत्नी का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

Spread the love

मुंबई। Ashish Vidyarthi फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम, इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी रचा ली है। एक्टर आशीष ने कोलकता की बिजनेसवुमेन रुपाली बरुआ से शादी की है। इस खबर ने इंडस्ट्री के लोगों और फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। आम लोगों के साथ-साथ फिल्म सेलेब्स भी इस पर अपने प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इस बीच उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पिलू विद्यार्थी की बातें सामने आने लगी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। जिन्हें देखने से ही लगता है कि वो आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी को लेकर कितना दुखी हैं।

दूसरी शादी ने राजोशी को तोड़ा ?

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

आशीष की दूसरी शादी से राजोशी काफी दुखी है। अब उनकी पर्सनल फीलिंग्स सोशल मीडिया पर नजर आने लगी यही। 17 घंटे में राजोशी ने दो क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं। जिससे ये लग रहा है कि वो फिलहाल कितनी आहत हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्यों मायने रखते हैं। वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।’

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पोस्ट शेयर किया कि, ‘हो सकता है कि अधिक सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो। हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो. हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले, क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।’ शेयर की हुई एक तस्वीरें के कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी के पजल में उलझे नहीं, यही लाइफ है।


Spread the love