नई दिल्ली। देश में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। दरअसल INDIA ने स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया है। विपक्ष ने के सुरेश को स्पीकर पद के लिए INDIA का उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने एक बार फिर इस पद के लिए ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है। एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला ने अपने स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया है। वहीं के सुरेश ने भी नामांकन भर दिया है। अब 26 जून को लोकसभा के स्पीकर का फैसला चुनाव के माध्यम से होगा।
Read More : Modi Cabinet meeting : पहली ही कैबिनेट में पीएम मोदी ने लिये बड़े फैसले, गरीबों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी की NDA और INDIA ब्लॉक के बीच सहमति बन गई है। लोकसभा स्पीकर पर एनडीए का उम्मीदवार होगा। विपक्ष स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा। सूत्रों का कहना था कि स्पीकर के नाम पर विपक्षी दलों के साथ सहमति बनती है तो डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष दिया जा सकता है। राहुल गांधी ने खुद मीडिया में आकर स्पीकर के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने की बात कही थी।